चोरो ने सेंध लगाकर पार कर दिया एक लाख रूपये का शराब

 जौनपुर।  सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मल्हनी बाजार में अंग्रेजी शराब की लाइसेंसी दुकान में मंगलवार की रात सेंध लगाकर चोर एक लाख रुपये मूल्य की शराब समेट ले गए। लाइसेंसी की सूचना पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है।
खुटहन थाना क्षेत्र के लवायन गांव निवासी अनिल कुमार यादव की बाजार में स्टेट बैंक की शाखा के बगल में अंग्रेजी शराब की दुकान है। सेल्समैन रोजाना की तरह मंगलवार की रात दुकान बंद कर घर चले गए। रात में किसी समय चोर दुकान के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर घुसे। दस पेटी से अधिक अंग्रेजी शराब लेकर चंपत हो गए। घटना की जानकारी बुधवार की सुबह तब हुई जब सेल्समैन दुकान खोलने पहुंचा। दुकान खोलने पर शराब की पेटियां नदारद और पीछे दीवार में लगी सेंध देख उसके होश उड़ गए। उसने चोरी की सूचना लाइसेंसी अजय यादव को दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इससे पहले भी दुकान में एक बार लाखों रुपये की शराब की चोरी हो चुकी है। कुछ दिन पहले कुछ शराबियों और सेल्समैन के बीच उधार शराब न देने को लेकर विवाद हुआ था। अंदेशा है जताया जा रहा है कि उधार शराब न देने से खुन्नस खाए बैठे शराबियों ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

Related

news 5398461239107452973

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item