कचरा फैलाने वालों के खिलाफ की जाय सख्त कार्यवाही : पूर्व न्यायमूर्ति

 जौनपुर। पूर्व न्यायमूर्ति  उच्च न्यायालय इलाहाबाद/चेयरमैन, ईस्टर्न यू0पी0 रिवर एंड वाटर रिसोर्स मॉनिटरिंग कमेटी डी0पी0 सिंह द्वारा जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी एवं अन्य अधिकारियों के साथ जनपद के पर्यावरण एवं प्रदूषण की स्थिति के संबंध में एक बैठक निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग में की।
बैठक में माननीय पूर्व न्यायमूर्ति ने जनपद को पूर्ण रूप से स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त बनाने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। माननीय न्यायमूर्ति ने कहा कि यहां जिला अस्पताल की स्थिति अत्यंत खराब है जहां पर सोलिड वेस्ट तथा बायोवेस्ट मिक्स पड़ा पाया गया तथा अस्पताल में अन्य जगहों पर भी गंदगी पाई गई। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि अस्पताल  में  साफ-सफाई के साथ ही सोलिड वेस्ट एवं बायोवेस्ट को अलग अलग रखकर उसका उचित निस्तारण करें, किसी भी प्रकार का कचरा अस्पताल में डम्प नहीं होना चाहिए। 
  उन्होंने कहा कि किसी भी प्राइवेट अस्पताल तथा होटलों को तब तक लाइसेंस नवीनीकरण ना किया जाए जब तक पर्यावरण बोर्ड एनओसी ना दे दे। जो अस्पताल एवं होटल अपना कचरा खुले में डालते हुए पाये जाये उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए जुर्माना लगाया जाय। माननीय न्यायमूर्ति ने निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में कहीं पर भी खुले में कूड़ा नहीं डाला जाएगा। सेकेंडरी डंपिंग साइट को कवर किया जाए, उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि गोमती नदी तथा सई नदी के दोनों तरफ शहर से 05 किलोमीटर के अंदर सर्वे करा कर प्लांटेशन कराने तथा डी-सिल्टिंग का कार्य भी कराएं। उन्होंने पूरा प्रोजेक्ट तैयार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए तथा कहा कि कचरे के निस्तारण के लिए ट्रीटमेंट प्लांट लगाने पर कार्य करें। 
एडवोकेट कमिश्नर एंड ज्ञान सिंह द्वारा जनपद में प्रदूषण एवं पर्यावरण की स्थिति का निरीक्षण किया गया था उनकी रिपोर्ट के पश्चात ही आज यह बैठक आहूत की गई है। माननीय पूर्व न्यायमूर्ति ने कहा कि अगर कहीं पर भी गंदगी या कचरा अथवा प्रदूषण फैलाने का कार्य किया जा रहा है जिससे जनता को समस्या उत्पन्न हो रही हो तो ईमेल upsolidcom@gmail.com पर शिकायत फोटो एवं वीडियो के साथ भेज सकते हैं। 
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व आर0पी0 मिश्र, सीएमओ डॉ राम जी पांडेय, डीएफओ ए0पी0 पाठक, ईओ नगर पालिका परिषद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related

news 988438337346832717

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item