इनामिया बदमाश समेत तीन गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2019/01/blog-post_325.html
जौनपुर। सिंगरामऊ थाने की पुलिस ने बुधवार को दस हजार के इनामी सहित तीन बदमाशों को
धर दबोचा। थानाध्यक्ष निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्र को मुखबिर से सूचना मिली
कि दस हजार के इनामिया अजय सिंह सहित तीन बदमाश बरैया गांव में मौजूद हैं।
इस पर उन्होंने सहयोगियों के साथ घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार बदमाशों में शेरू उर्फ ओम प्रकाश यादव निवासी बर्रैया, कुंदन सिंह निवासी बांसवारी, कोतवाली केराकत व अजय यादव निवासी सदहां, थाना आसपुर
देवसरा, जिला प्रतापगढ़ हैं। तलाशी में उनके पास से दो तमंचा व छह कारतूस
बरामद हुए। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर तीनों का चालान कर
जेल भेज दिया।