अधिवक्ताओं ने किया एसपी कार्यालय का घेराव

जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के बरजी गांव निवासी अधिवक्ता मोहम्मद युसुफ के परिवार पर हमला कर तोड़ फोड़ कर मारपीट सोने के जेवर छीन लेने के मामले में पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज न करने के विरोध में मंगलवार को दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के बड़ी संख्या में सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया और थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया। इस दौरान अधिवक्ताओं की भीड़ को देखते हुए क्षेत्राधिकारी नृपेन्द्र बाहर आये और कार्यवाही का आस्वासन दिया तब जाकर अधिवक्ता षान्त होकर वहां से हटे। अधिवक्ताओं ने कहा कि 25 जनवरी की रात में अधिवक्ता मोहम्मद युसुफ के पट्टीदार मोहम्मद आरिफ घर में घुसकर मारपीट किया और उनकी पत्नी के गने से सोने की चेन तथा मोटर साइकिल उठा ले गये। 100 नम्बर तथा पुलिस को सूचना दिये जाने के बाद भी कार्यवाही नहीं हुई तो 200 अधिवक्ताओं के हस्ताक्षरयुक्त प्रार्थना पत्र को थानाध्यक्ष को दिया गया। अधिवक्ताओं ने मांग किया कि तत्काल हमलावरों तथा कार्यवाही न करने वाले थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही किया जाय। उन्हाने कहा कि यदि इस मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी तो वे सड़क पर उतरने के लिए विवष होगे। इस अवसर पर दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष़्ा ब्रजनाथ पाठक सहित दर्जनों कनिष्ठ व वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे।

Related

news 656866831161175734

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item