गांधी स्मारक पीजी कालेज में पांच दिवसीय शिविर शुरू

जौनपुर। सुइथाकला क्षेत्र के गांधी स्मारक पीजी कालेज समोधपुर में पांच दिवसीय शिविर प्रशिक्षण का शुभारम्भ हुआ जहां प्राचार्य डा. रणजीत पाण्डेय ने कहा कि रोवर्स/रेंजर्स शिविर से बच्चों में विकसित व्यक्तित्व के साथ राष्ट्र एवं मानवता के प्रति पूर्ण समर्पण की भावना बलवती होती है। शिविर के माध्यम से प्रतिभागियों में प्रकृति प्रेम, आत्मनिर्भरता, सेवाभाव, टेण्ट लगाना, झण्डे की प्रार्थना, पायनियरिंग, कम से कम संसाधनों में जीवन यापन जैसी महत्वपूर्ण बातें सिखायी जाती हैं। शिविर को डा. अविनाश वर्मा, डा. अरविन्द सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया।  प्राचार्य ने ध्वजारोहण कर शिविर का औपचारिक शुभारम्भ किया जिसके बाद प्रतिभागियों ने स्वागत गीत, एकांकी आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया। संचालन जिला प्रशिक्षण आयुक्त रामबख्श सिंह ने किया। इस अवसर पर सहायक प्रशिक्षक डा. अवधेश मिश्रा, डा. नीलू सिंह, पूर्व प्राचार्य मोती लाल गुप्त, डा. रमेश चन्द सिंह, डा. राजीव रंजन, डा. लक्ष्मण सिंह, डा.पंकज सिंह, बिन्द प्रताप सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 7511727900119863263

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item