सुधीर अस्थाना अध्यक्ष व संजय यादव मंत्री निर्वाचित
https://www.shirazehind.com/2019/01/blog-post_297.html
जौनपुर।
यू.पी. मेडिकल एण्ड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन की जनपद इकाई का
द्विवार्षिक चुनाव मंगलवार को सकुशल सम्पन्न हो गया। जिला पंचायत के सभागार
में आयोजित चुनाव प्रान्तीय चुनाव अधिकारी भरत राय प्रान्तीय उपाध्यक्ष
एसोसिएशन एवं सुशील श्रीवास्तव संरक्षक की देख-रेख में सम्पन्न हुआ।
मिनिस्ट्रीयल के समस्त सदस्यों द्वारा किये गये प्रतिभाग के बाद मतपत्र
द्वारा अध्यक्ष पद हेतु सुधीर अस्थाना एवं मंत्री पद हेतु संजय यादव ‘राजू’
चुने गये। साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद अब्बास निर्विरोध चयनित किये
गये। इस पर उपस्थित लोगों ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण
कर जोरदार स्वागत किया। साथ ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री अस्थाना ने कहा कि
वह सभी साथियों के लिये सदैव खड़े रहेंगे। सभी कर्मचारियों की समस्याएं
मेरी समस्या रहेगी जिसके निराकरण के लिये किसी भी हद तक उतर जाऊंगा। साथ ही
उन्होंने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष संतोष
श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री रामकेश यादव, लक्ष्मी नारायण पाण्डेय, अजय सिंह,
संजय श्रीवास्तव, संजय यादव, साकेत श्रीवास्तव, विनोद मौर्य, अरविन्द
गुप्ता, पवन कुशवाहा, रीता श्रीवास्तव, श्रीप्रकाश सिंह, तहरीम फातिमा,
मनोज सिंह, राजशेखर तिवारी, अमजद रसीद खान, वीके उपाध्याय, भूपेन्द्र यादव
सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।