बापू बाज़ार ही देश सेवा का महत्वपूर्ण अंग हैं :कर्नल ए पी सिंह
https://www.shirazehind.com/2019/01/blog-post_281.html
जौनपुर। हिन्दी भवन के प्रांगण मे मोहम्मद हसन पी जी कालेज के राष्ट्रीय सेवा
योजना के स्वयंसेवकों और सहयोगी 5युपी एनसीसी के द्वारा बापू बाज़ार का
आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले बापू बाजार का उदघाटन मुख्य
अतिथि कर्नल डा ए पी सिंह के द्वारा फीता काट कर किया गया। नगर आये अनेकों बस्तियों से पात्रों को कम मूल्य मे अनेकों ऊनी, सामान्य कपड़ो और अनेकों
तरह के खेल कूद और किताब,कापी पेन्सिल इत्यादि जरूरत के साथ बेचे गए और
वितरित किए गए। इस बापू बाजार मे 5युपी एनसीसी बटालियन के कैडेट ने भी बापू
बाज़ार मे शिक्षा से जुड़ी सम्रगी लगाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ पी सी
विश्वकर्मा रहे। अतिथियों को प्राचार्य डाँ अब्दुल क़ादिर खान
के द्वारा बुके और पुष्प देकर स्वागत किया गया। इसके के बाद सरस्वती
वंदना/देशभक्ति गान,नृत्य का आयोजन किया गया। प्राचार्य डाँ अब्दुल क़ादिर खान
ने कहा कि आज का कार्यक्रम हम देश
के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीद दिवस के मौके पर सभी पात्रों को
जरूरत के अनुसार कम मूल्य मे तमाम सम्रगी उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया, मुख्य अतिथि ने कहा की राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को हमे आर्दश पर चलना
चाहिए और हमे देश के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए किसी भी प्रात्र को हम मदद
करे यही राष्ट्रपिता को असल श्रद्धाजंलि होगी। यही हमे संकल्प लेना होगा
राष्ट्रीय सेवा योजना या एनसीसी के कैडेट को हमेशा लोगो की मदद और इस तरह
के बापू बाज़ार का आयोजन हर तीन महीने पर कराना चाहिए ताकि सभी अशिक्षित को
ज्यादा से ज्यादा शिक्षित किया जा सके। कार्यक्रम के अध्यक्ष ने कहा की
हमेशा राष्ट्रीय सेवा योजना के इस कार्य की सराहना करने की आवश्यकता है जिस
से इनके अन्दर और लोगो के मदद करने की जागरूकता हो और इस कार्य से मानव के
साथ-साथ ईश्वर भी खुश हो। अंत मे हिन्दी भवन अध्यक्ष अजय सिंह ने सभी का
धन्यवाद व्यक्त किया अंगवस्त्रम,स्मृति चिन्ह भेंट किया गया इस मौके पर
(राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा अजय विक्रम,डा राकेश कुमार
बिन्द,डा शाहिदा परवीन,डा प्रेमलता गिरि ,डाँ यू पी सिंह ), डा शाहनवाज
खान,डा कमरूद्दीन शेख़,अरशद कमाल, मेजर डाँ ओम प्रकाश सिंह ,हवलदार कुलवंत
सिंह,हवलदार राज कुमार,हिन्दी भवन अध्यक्ष डा अजय सिंह,डाँ ममता सिंह ,, डा
अरुण कुमार मिश्रा, डा आकांक्षा श्रीवास्तव, डा निलेश सिंह, डा अंकिता
श्रीवास्तव,अहमद अब्बास खान , समस्त कालेज प्रवक्तागण,कम॔चारी,
छात्र-छात्राएँ उपस्थिति रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ० अजय विक्रम ने किया