सड़क हादसों में गई दो युवको की जान
https://www.shirazehind.com/2019/01/blog-post_248.html
जौनपुर। जिले में अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की
मौत हो गई। पांच अन्य घायल हो गए। एक को हालत नाजुक होने के कारण जिला
अस्पताल रेफर कर दिया गया।
केराकत कोतवाली के सरायबीरू गांव का उमेश यादव (30) मांगलिक कार्यक्रमों में कैटरर्स का काम करता था। सोमवार की रात वह सरकी गांव से एक वैवाहिक कार्यक्रम में खाना बनाकर बाइक से घर लौट रहा था। अकबरपुर गांव के पास सड़क के किनारे ईंट के चट्टे में बाइक के टकरा जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। तड़के चार बजे गश्ती सिपाहियों ने मृत पड़ा देख शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दी। मृत युवक दो मासूम बच्चों का पिता था। पत्नी गुंजा देवी व मां प्रेमा देवी धाड़ें मारकर रो रही हैं।
पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव निवासी बाइक सवार घनश्याम विश्वकर्मा (22) सोमवार की शाम महराजगंज थाना क्षेत्र के कछार गांव के पास टाटा मैजिक की चपेट में आने से बुरी तरह से घायल हो गया। पुलिस ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किए जाने पर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बडौना गांव के समीप मंगलवार की सुबह दो बाइकों की भिड़ंत में रंजीत व उसकी पत्नी सरोजा निवासी कुंभी डढि़या कादीपुर, सुल्तानपुर व राजेंद्र निवासी अतरडीहा, सरपतहां घायल हो गए। एक अन्य हादसे में सराय मोहउद्दीनपुर बाजार के समीप टेंपो की चपेट में आने से बाइक सवार दिलराज निवासी खनुवाई गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार की सुबह केराकत कोतवाली के अहन गांव के पास ननिहाल में पसेवां ग्राम में रहने वाला करन खड़े ट्रक के पिछले हिस्से में बाइक के टकरा जाने से बुरी तरह से घायल हो गया। उसे मुफ्तीगंज सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
केराकत कोतवाली के सरायबीरू गांव का उमेश यादव (30) मांगलिक कार्यक्रमों में कैटरर्स का काम करता था। सोमवार की रात वह सरकी गांव से एक वैवाहिक कार्यक्रम में खाना बनाकर बाइक से घर लौट रहा था। अकबरपुर गांव के पास सड़क के किनारे ईंट के चट्टे में बाइक के टकरा जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। तड़के चार बजे गश्ती सिपाहियों ने मृत पड़ा देख शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दी। मृत युवक दो मासूम बच्चों का पिता था। पत्नी गुंजा देवी व मां प्रेमा देवी धाड़ें मारकर रो रही हैं।
पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव निवासी बाइक सवार घनश्याम विश्वकर्मा (22) सोमवार की शाम महराजगंज थाना क्षेत्र के कछार गांव के पास टाटा मैजिक की चपेट में आने से बुरी तरह से घायल हो गया। पुलिस ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किए जाने पर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बडौना गांव के समीप मंगलवार की सुबह दो बाइकों की भिड़ंत में रंजीत व उसकी पत्नी सरोजा निवासी कुंभी डढि़या कादीपुर, सुल्तानपुर व राजेंद्र निवासी अतरडीहा, सरपतहां घायल हो गए। एक अन्य हादसे में सराय मोहउद्दीनपुर बाजार के समीप टेंपो की चपेट में आने से बाइक सवार दिलराज निवासी खनुवाई गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार की सुबह केराकत कोतवाली के अहन गांव के पास ननिहाल में पसेवां ग्राम में रहने वाला करन खड़े ट्रक के पिछले हिस्से में बाइक के टकरा जाने से बुरी तरह से घायल हो गया। उसे मुफ्तीगंज सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।