हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
https://www.shirazehind.com/2019/01/blog-post_175.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली अंतर्गत अकबरपुर पेट्रोल पम्प के समीप बाइक सवार युवक की खम्बे में टकरा जाने से मौत हो गयी। बताते हैं कि सरायबीरू गांव निवासी 28 वर्षीय उमेश यादव पुत्र रामआसरे यादव खाना बनाने का कार्य करते है। बीती रात को कहीं से घर वापस आ रहे थे के अकबरपुर पेट्रोल पंप के समीप विद्युत खम्बे से टकरा कर पड़ा रहा। पुलिस को भोर में कही से इसकी सूचना मिली तो मौके पर पहंुच सरकी चैकी इंचार्ज ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों की माने तो रात को उमेश कहीं से खाना बना कर लौट रहा था और खम्बे से टकरा गया हो। उमेश की शादी के कुछ साल ही हुए थे। उसकी एक छोटी बच्ची भी है। उक्त हादसे के बाद परिवारीजनों का रो रो कर बुरा हाल है।