मनाई गई रज्जू भैया की 97 वीं जयंती
https://www.shirazehind.com/2019/01/97.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजेंद्र
सिंह रज्जू भैया भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान में मंगलवार को
रज्जू भैया की 97 वीं जयंती मनाई गई. इस अवसर पर पुणे विश्वविद्यालय के
प्रोफेसर विलासराव तभाने ने रज्जू भैया की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके
व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रज्जू भैया
प्रख्यात शिक्षाविद् ,वैज्ञानिक, समाजसेवी एवं भौतिकी के प्रकांड विद्वान
थे.उनका जीवन सदा दूसरों के लिए समर्पित रहा। उन्होंने विज्ञान शिक्षा और
समाज के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनका व्यक्तित्व
विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है। इस अवसर पर निदेशक डॉ प्रमोद
कुमार यादव,डॉ गिरिधर मिश्रा , डॉ पुनीत धवन, श्याम कन्हैया, नीरज अवस्थी
सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।