अधिवक्ताओं की हड़ताल 55 वें दिन भी जारी
https://www.shirazehind.com/2019/01/55_29.html
जौनपुर। मछलीशहर उपजिलाधिकारी द्वारा तहसील अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार को लेकर अधिवक्ताओं की हड़ताल 55वें दिन भी जारी है ।महीनों से न्यायालयीय कार्य ठप्प होने के कारण वादकारी परेशान हैं । मुकदमों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है । उपजिलाधिकारी जेएन सचान द्वारा तहसील अधिवक्ता हरिश्चंद्र को अपशब्द कहकर अपमानित करने के प्रकरण को लेकर अधिवक्ताओं ने6दिसम्बर से सभी न्यायालयों के बहिष्कार का निर्णय लिया ।तभी से हड़ताल जारी है । अपर आयुक्त से लेकर जिलाधिकारी तक तहसील आगमन के समय अनिश्चित कालीन हड़ताल समाप्त करने का अनुरोध किया गया। अधिवक्ताओं ने बैठक कर निर्णय लिया है कि उपजिलाधिकारी साधारण सभा में आकर खेद व्यक्त करेंगे तभी हड़ताल समाप्त करने के बारे में बिचार किया जायेगा। वैसे तहसीलदार की पहल भी नाकाम रही तो एस डी एम ने अध्यक्ष को पत्र लिखकर साधारण सभा की बैठक बुलाने का अनुरोध किया है । वहीं महिनों से चल रही हड़ताल के कारण सभी न्यायालयों में सैकडों मुकदमें लम्बित हैं। वादकारी बराबर तहसील के चक्कर काट रहे हैं ।