नौजवान छात्र संगठन का 5वां स्थापना दिवस 31 को
https://www.shirazehind.com/2019/01/5-31.html
जौनपुर।
नौजवान छात्र संगठन का 5वां स्थापना दिवस व सम्मान समारोह 31 जनवरी दिन
गुरूवार को मनाया जायेगा। उक्त आयोजन हिन्दी भवन के सभागार में प्रातः साढ़े
10 बजे से शुरू होगा जहां भारतीय युवा और राजनीति शीर्षक भाषण प्रतियोगिता
भी आयोजित है। इस आशय की जानकारी देते हुये जिलाध्यक्ष शिवम सिंह गौड़ा ने
बताया कि उक्त समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह एवं
विशिष्ट अतिथि रोहित उपाध्याय डिप्टी रजिस्ट्रार हिमालयन गढ़वाल
विश्वविद्यालय उत्तराखण्ड हैं तथा अध्यक्षता श्रीमती सुचिता तिवारी मिसेज
इण्डिया टॅूरिज्म इण्टरनेशनल क्वीन करेंगी।