दिन दहाड़े बदमाश ने एक युवक से छिना 23 हजार
https://www.shirazehind.com/2019/01/23_30.html
जौनपुर। बदलापुर कस्बे में जौनपुर रोड पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की
शाखा के सामने से बुधवार को दोपहर बदमाश एक युवक से 23 हजार छीनकर भाग गया।
भुक्तभोगी की सूचना पर थाना पुलिस छानबीन में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक
बदमाश का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
कस्बा में महराजगंज रोड स्थित नहर की पुलिया निवासी गुफरान घनश्यामपुर रोड स्थित ¨सडिकेट बैंक की शाखा में रुपये जमा करने के बाद बाकी 23 हजार रुपये वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लबे सड़क जौनपुर रोड पर स्थित स्टेट बैंक की शाखा में जमा करने पहुंचा। वहां उसने जमा पर्ची भरने के लिए एक युवक से पेन मांगा। पेन न चलने पर बैंक से बाहर निकलकर पेन तलाशने लगा। इसी बीच वही युवक जिससे उसने पेन मांगी थी, पीछे से आकर धक्का मारते हुए 23 हजार रुपये छीन लिये।
कस्बा में महराजगंज रोड स्थित नहर की पुलिया निवासी गुफरान घनश्यामपुर रोड स्थित ¨सडिकेट बैंक की शाखा में रुपये जमा करने के बाद बाकी 23 हजार रुपये वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लबे सड़क जौनपुर रोड पर स्थित स्टेट बैंक की शाखा में जमा करने पहुंचा। वहां उसने जमा पर्ची भरने के लिए एक युवक से पेन मांगा। पेन न चलने पर बैंक से बाहर निकलकर पेन तलाशने लगा। इसी बीच वही युवक जिससे उसने पेन मांगी थी, पीछे से आकर धक्का मारते हुए 23 हजार रुपये छीन लिये।