पुलिस को पूरे 20 घंटे बाद मिली राहत,भाग गया प्रिंसपल की बेटी से शादी कराने की मांग करने वाला सिरफिरा
https://www.shirazehind.com/2019/01/20_29.html
जौनपुर। प्रिंसपल की बेटी से शादी कराने और एक लाख रूपये की मांग को लेकर छत पर चढ़कर तांडव मचाने वाले अमन उर्फ राजा के
डर से पुलिस को पूरे 20 घंटे बाद राहत मिली। मंगलवार की अलसुबह वह चुपके से
घर का दरवाजा खोलकर भाग गया। पुलिस ने आरोपित के पिता को पकड़कर शांति भंग
में चालान कर दिया।
मोहल्ला निवासी पेशे से ई-रिक्शा चालक अमन उर्फ राजा ने सोमवार की सुबह अपने माता-पिता को घर से निकालने के बाद छोटे-भाई बहनों को बंधक बना लिया। घर का दरवाजा बंद कर एक डिग्री कालेज के प्राचार्य की बेटी से अपना निकाह कराने व एक लाख रुपये देने की मांग करते हुए उटपटांग हरकतें करने लगा। कभी बहन को छत से फेंक देने तो कभी खुद उसे लेकर कूद जाने की धमकी देता रहा। मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों व अग्निशमन दस्ते पर पथराव करता रहा। उसके छत पर बिजली प्रवाहित नंगा तार फैलाने के कारण इलाके की बिजली सप्लाई काटनी पड़ी। किसी अनहोनी की आशंका से परिजन ही नहीं पुलिसकर्मी भी कांपते रहे। देर रात वह भाई-बहनों को लेकर नीचे तो उतर आया लेकिन दरवाजा भीतर से बंद किए रहा।
मंगलवार की सुबह अमन चुपके से दरवाजा खोलकर कहीं भाग गया। इसी के साथ ही 20 घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे से हांफ रही पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस ने आरोपित के पिता नसीम को गिरफ्तार कर शांति भंग का मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। सनकी आरोपित के बारे में कार्रवाई की बाबत पूछने पर शहर कोतवाल विनय प्रकाश सिंह ने कहा कि यदि किसी द्वारा उसके खिलाफ तहरीर दी जाती है तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
मोहल्ला निवासी पेशे से ई-रिक्शा चालक अमन उर्फ राजा ने सोमवार की सुबह अपने माता-पिता को घर से निकालने के बाद छोटे-भाई बहनों को बंधक बना लिया। घर का दरवाजा बंद कर एक डिग्री कालेज के प्राचार्य की बेटी से अपना निकाह कराने व एक लाख रुपये देने की मांग करते हुए उटपटांग हरकतें करने लगा। कभी बहन को छत से फेंक देने तो कभी खुद उसे लेकर कूद जाने की धमकी देता रहा। मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों व अग्निशमन दस्ते पर पथराव करता रहा। उसके छत पर बिजली प्रवाहित नंगा तार फैलाने के कारण इलाके की बिजली सप्लाई काटनी पड़ी। किसी अनहोनी की आशंका से परिजन ही नहीं पुलिसकर्मी भी कांपते रहे। देर रात वह भाई-बहनों को लेकर नीचे तो उतर आया लेकिन दरवाजा भीतर से बंद किए रहा।
मंगलवार की सुबह अमन चुपके से दरवाजा खोलकर कहीं भाग गया। इसी के साथ ही 20 घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे से हांफ रही पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस ने आरोपित के पिता नसीम को गिरफ्तार कर शांति भंग का मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। सनकी आरोपित के बारे में कार्रवाई की बाबत पूछने पर शहर कोतवाल विनय प्रकाश सिंह ने कहा कि यदि किसी द्वारा उसके खिलाफ तहरीर दी जाती है तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।