शहीदों की स्मृति में रखा गया 02 मिनट का मौन
https://www.shirazehind.com/2019/01/02.html
जौनपुर। शहीद दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं कलेक्ट्रेट के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हमे ये आजादी बहुत ही मुश्किल से मिली है, इसके लिए कई शहीदों ने अपने प्राणों की आहूति दी है। स्ववतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है।