पूर्वांचलवासियों के असली दर्द को किसी ने भी नहीं समझाः राजकुमार ओझा

जौनपुर। पूर्वांचल राज्य गठन मोर्चा के अगुवा राजकुमार ओझा के नेतृत्व में रविवार को 10 सूत्रीय मांगों को लेकर एक विशाल जनसभा किया गया। जनपद के मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के पाली सुबाषपुर में स्थित खेल के मैदान पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुये कांग्रेस, भाजपा, सपा, बसपा पर जमकर हमला बोला। साथ ही पूर्वांचल की दुर्दशा, गरीबी, बेकारी, अति पिछड़ेपन, नौजवानों के पलायन के लिये सरकारों की गलत नीतियों, राजनेताओं की कमजोर राजनीतिक इच्छाशक्ति को जिम्मेदार ठहराया। श्री ओझा ने कहा कि पूर्वांचल के 28 जिलों की जनता के असली दर्द को किसी भी दल के नेता ने समझने की कोशिश नहीं किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अलग पूर्वांचल राज्य बनने पर जौनपुर राजधानी होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्वांचल राज्य में प्रमुख रूप से औद्योगिक विकास कर युवाओं का पलायन रोकना, पूर्वांचल राज्य में बड़े, लघु एवं कुटीर उद्योगों की स्थापना, पूर्वांचल राज्य में गोरखपुर-नेपाल सीमा पर पनबिजली घर की स्थापना, गोरखपुर, शिवपुर, वाराणसी में स्थापित खाद फैक्ट्री को पुनर्जीवित कराना, सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में तकनीकी शिक्षा की अनिर्वायता, समान शिक्षा अधिकार कानून को लागू करवाना, दुग्ध उत्पादन को मजबूती के साथ प्रोत्साति करते हुये डेरी फार्मों की स्थापना, छोटे बच्चों से लेकर हर उम्र के लोगों का ब्लड ग्रुप हेल्थ कार्ड बनवाया और एम्स, वेदांता जैसे सरकारी अस्पताल का निर्माण एवं गरीबों की निःशुल्क उपचार की व्यवस्था की उनकी प्रस्तावना है। सभा का संचालन नूर अहमद ने किया। इस अवसर पर डा. गौरीशंकर त्रिपाठी, हाजी साहब, संजय उपाध्याय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 1068138914498766145

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item