जिला स्तरीय सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

   जौनपुर। स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा प्रोत्साहन समिति द्वारा गत दिनों जनपद स्तरीय नगरपालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के वार्ड की साफ-सफाई का निरीक्षण किये जाने पर शासन की मंशा के अनुसार जिन वार्डों में बेहतर साफ-सफाई हुई है, उन्हें पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिन्ह् दिये जाने के लिए ु आज पूर्वान्ह कलेक्ट्रेट स्थिति प्रेक्षागृह में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने किया। इस समारोह में मुख्य अतिथि गिरीशचन्द्र यादव राज्य मंत्री नगर विकास, आवास एवं पुनर्वास एवं सहायता उ0प्र0 लखनऊ एवं विशिष्ट अतिथि रामआसरे सिंह अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व जौनपुर ने प्रतिभाग किया। नगरपालिका परिषद जौनपुर के अध्यक्ष माया टण्डन द्वारा मंत्री, कार्यक्रम अध्यक्ष जिलाधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि रामआसरे सिंह को पुष्पों की बुके स-सम्मान भेंट किया। तद्ोपरान्त नगरपालिका परिषद, जौनपुर के अधिशासी अधिकारी कृष्णचन्द्र ने नगरपालिका परिषद अध्यक्ष माया टण्डन को पुष्प की बुकें भेंट कर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस अवसर पर जौनपुर जनपद के सभी नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष/नगर पंचायतों के अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी सहित जनपद के स-सम्मानित व्यक्ति, समाजसेवी तथा नगरपालिका परिषद, जौनपुर के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टण्डन, ै ने भी भाग लिया। इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रोत्साहन समिति के पदाधिकारीगण अपने जांच में उपयुक्त एवं स्वच्छ वार्ड पाये जाने पर उन्हें तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा सहयोग करने वाले समाज सेवी व्यक्तियों को समुचित धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया।
        जनपद जौनपुर अन्तर्गत 3 नगर पालिका परिषद एवं 6 नगर पंचायतों में कुल मिलाकर 168 वार्ड है, जिसमें से-
1-     नगरपालिका परिषद, जौनपुर में मियांपुर वार्ड को उपयुक्त पाये जाने पर इस वार्ड हेतु 11.50 लाख प्रथम पुरस्कार तथा ओलन्दगंज वार्ड हेतु 7.50 लाख द्वितीय पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
2-    नगर पंचायत मछलीशहर को 5.50 लाख तृतीय पुरस्कार के रूप में दिया गया।
3-    नगर पालिका मुगराबादशाहपुर को चतुर्थ पुरस्कार प्रशस्ति पत्र के रूप में दिया गया।
4-    नगर पंचायत खेतासराय को पंचम पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र दिया गया।

        इसके अतिरिक्त नगरपालिका परिषद, जौनपुर के साफ-सफाई में विशेष रूचि लेने वाले परिश्रमी, लगनशील, कर्मचारी ट्रास्पोर्ट प्रभारी  अनिल कुमार यादव को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह तथा सफाई नायक फजलूल हसन को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
                                            

             इसके अतिरिक्त वर्तमान सभासद श्री कृष्ण कुमार यादव मियांपुर वार्ड जो प्रथम पुरस्कार के रूप में चयनित है को तथा ओलन्दगंज वार्ड के मान्य सभासद रेनू पाठक को स्मृति चिन्ह देकर तथा पूर्व नामित सभासद विमला सिंह तथा चाचकपुर वार्ड के समाजसेवी श्री लाल बहादुर यादव उर्फ नेपाली, जिन्होंने उक्त कार्य में अपना भरपूर योगदान दिया है को भी प्रशस्ति पत्र मा0 मंत्री जी, जिलाधिकारी, पालिका अध्यक्ष द्वारा देकर सम्मानित किया गया।
        इसके अलावा नगर पालिका परिषद, जौनपुर के सफाई नायक, जिन्होंने रात-दिन मेहनत करके अपने वार्ड की बेहतर सफाई कराकर कीर्तिमान स्थापित किया है, श्री उमेशचन्द्र, श्री समीम, श्री अनवर को विशिष्ट अतिथि/अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा वार्ड के मेहनती सफाईकर्मी क्रमशः फारूक, जहीर, संतोष सहित कुल 10 सफाई कर्मियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी, जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, नगर पालिका परिषद, जौनपुर की अध्यक्ष, नगर पंचायत खेतासराय के अध्यक्ष वसीम अहमद, न0प0परि0 मुगराबादशाहपुर के अध्यक्ष ने अपने अभिभाषण में कहा कि इस सम्मान समारोह से जनता एवं कर्मचारियों में जागृति उत्पन्न होगी एवं उनका मनोबल बढ़ेगा, जिससे आने वाले दिनों में और भी बेहतर अन्य वार्डों की भी साफ-सफाई होगी। मेरे विचार से इसमें अनुभवी पूर्व अध्यक्ष  दिनेश टण्डन से भी मार्ग दर्शन प्राप्त किया जा सकता है। इससे देश-प्रदेश, जिला स्तर एवं नगर पालिका/नगर पंचायतों की ख्याति बढ़ेगी और छवि उज्वल होगी।
        अन्त में नगरपालिका परिषद, जौनपुर के अधिशासी अधिकारी कृष्णचन्द्र ने कहा कि सभी अधिकारियों/कर्मचारियों/जनता का भरपूर सहयोग हमें मिला है तथा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष  दिनेश टण्डन से अनुभव प्राप्त कर इस दिशा में मैंने जो प्रयास किया है, हम उन सभी के अभारी है तथा उनका आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि हम सभी अधिकारी/कर्मचारी इस कार्य के प्रति सदैव सजग एवं जागरूक है। तद्ोपरान्त कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम अध्यक्ष द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का कुशल संचालन सलमान शेख सफाई नायक द्वारा किया गया।

Related

news 2347436984799675983

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item