दर दर न्याय के लिए भटक रही पीड़िता
https://www.shirazehind.com/2018/12/blog-post_934.html
जौनपुर। केराकत तहसील क्षेत्र के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अमरा की गरीब महिला बिंदु देवी को उसके ही पड़ोसी एवं दबंग किस्म के व्यक्ति रामजीत द्वारा सताया जा रहा है। पीड़ित महिला के कथनानुसार उसके घर के सामने उसके ही पड़ोसी दबंग व्यक्ति रामजीत 100 नंबर की पुलिस की मिलीभगत के साथ उसके घर के के सामने है पक्की दीवार का निर्माण करा दिया। जिसके लिए वह गौराबादशाहपुर थाने शिकायत करने पहुंची तो उसे वहां से भी उसको कोई न्याय नहीं मिला। वहां से न्याय नहीं मिलने के बाद उस पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक के यहां भी न्याय की गुहार लगाई है ।