कालेज में फायरिंग करने वाला छात्र गिरफ्तार, तमंचा बरामद

  जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के असबरनपुर स्थित जंगी महाविद्यालय में वर्चस्व को लेकर फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोपित छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फरार दूसरे आरोपित की पुलिस तलाश कर रही है।
मुखबिर की सूचना पर आरोपित देव ज्योति उर्फ देवा को थाने के एसआइ निशात जमा खां और सहयोगी पुलिस जवानों ने रामपुर सोईरी गांव के पास से शुक्रवार की रात करीब आठ बजे गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से तमंचा, कारतूस व खोखा बरामद हुआ। वह कहीं भागने की फिराक में था। देव ज्योति उर्फ देवा पर गुरुवार महाविद्यालय परिसर में छात्र गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर फायरिंग कर दहशत फैलाने का आरोप है। फायरिंग से कालेज परिसर में भगदड़ मच गई थी। आरोपित बीए का छात्र देव ज्योति दास उर्फ देवा गोली चलाने के बाद अपने बाहरी मित्र के साथ गेट मैन विजय शंकर को धमका कर गेट खोलवा कर भाग गया था। शुक्रवार को प्राचार्य मीता राम पाल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। दोनों आरोपित पड़ोसी जिले वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के निावसी हैं। दूसरे आरोपित की तलाश में पुलिस संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है।

Related

news 4598292017737698599

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item