पाठशाला बना गौशाला, मंदिर बना शिक्षा का मंदिर, जिला प्रशासन ने साधी चुप्पी

जौनपुर। आवारा पशुओ से आजीज आये किसानो ने कई प्राथमिक पाठशाला को गौशाला बना डाला। स्कूल परिसर में गाय,साड़ और बछड़ो का आशियाना बनने के कारण शिक्षक मजबूर होकर स्कूल के बगल में स्थित मंदिर परिसर को पाठशाला बनाकर छात्र-छात्राओ को तालीम दे रहे है। उधर ग्रामीणो के इस अनोखे प्रर्दशन की जानकारी जिले के आला हाकीम को बखूबी पता इसके बाद सोमवार को कड़ाके ठण्ड में बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर रहे।
योगी सरकार बनने के बाद प्रदेश भर के सलाटर हाऊस बंद होने के कारण शहर की गलियों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में अचानक आवारा पशुओ की बाढ़ सी आ गयी है। ये जानवर अपनी भूख मिटाने के लिए किसानो की फसलो को निवाला बना रहे हे। किसान कड़ी मेहनत और मंहगे दामो से खाद बीज खरीदकर फसल उगा रहे है उधर ये आवारा पशु पल भर में चट कर देते है। जिसके कारण किसानो के सामने भूखमरी की स्थिति आ गयी है। इससे आजीज आये जफराबाद थाना क्षेत्र के गोपीपुर, सलखापुर, धनेजा समेत कई गांवो के किसानो ने रविवार को फसलो को नुकसान पहुंचाने वाले जानवरो को पकड़कर स्कूल में बंद कर दिया। इतना ही नही ग्रामीणो ने इसकी जानकारी सीधे जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी को दिया। डीएम को जानकारी होने के बाद भी कोई कार्यवाही नही किया गया। जिसका परिणाम रहा कि सोमवार को बच्चो को खुले आसमान की नीचे पढ़ना पड़ा। शिक्षक विद्यालय आये तो स्कूल की हालत देखकर चौक पड़े। स्कूल के भीतर जानवर कैद है बाहर ग्रामीणो की भारी भीड़ थी। शिक्षको ने ग्रमीणो से जानवरो को बाहर निकलने का अनुरोध किया लेकिन ग्रामीण नही माने।

Related

news 8060824190974641457

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item