वृद्धों की समस्यायें दूर होगी: जिला जज

जौनपुर । वृद्धा आश्रम में कृषक विकास समिति मुहम्मदाबाद एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर के सहयोग से लीगल एड क्लीनिंक का उद्घाटन जनपद न्यायाधीश ओम प्रकाश त्रिपाठी द्वारा किया गया । शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने कहा कि यहां आने का मकसद वृद्धजनों की सेवा में बेहतरी होना है। अपर जिला जज महेंद्र सिंह ने कहा कि कोई भी वृद्ध अपने को यहां उपेक्षित न महसूस करें, उनके साथ पूरा प्रशासनिक अमला है। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय जीपी तिवारी अध्यक्ष निरीक्षण समिति ने वृद्ध जनों को आपस में प्रेम भाव से रहते हुए पूजा पाठ करके अपनी दैनिक दिन चर्या में मन लगाने का सुझाव दिया साथ ही कहा कि कानूनी रूप से संविधान के अनुरूप आपकी सेवा में कोई भी कमी नहीं रहेगी।  सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लोकेश वरूण ने राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्यों एवं कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला साथ ही उत्तर प्रदेश माता-पिता एवं वरिष्ठ जन भरण पोषण अधिनियम पर जानकारी दी। लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से एक पैरा लीगल वालंटियर एवं पैनल अधिवक्ता यहां उपलब्ध कराने की भी जानकारी दी जिससे वृद्ध जन अपने-अपने परिवार की समस्याओं का समाधान उनके माध्यम से करा सकेंगे। जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने वृद्धा पेंशन, दिव्यांग, भरण पोषण पेंशन एवं पति के मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं इन पेंशन योजनाओं से वृद्ध जनों को साबित करने हेतु भी कहा।   जनपद न्यायाधीश ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि यहां वृद्धों को अपेक्षित सभी सुविधाएं उपलब्ध करा लूंगा यहां वृद्धों को वासित होने में कोई भी असुविधा नहीं होगी जो भी असुविधा होगी वह दूर करना हमारी जिम्मेदारी होगी। यहां मैं मासिक रूप से आऊंगा एवं व्यवस्थाओं को ठीक कराउगा। कृषक विकास संस्था द्वारा 53 आवासीय जनों को गंजी बनियान इनरसेट कुर्ता पायजामा, स्वेटर,टोपी, साल का वितरण किया गया।   संचालन बाल संरक्षण अधिकारी चंदन राय द्वारा किया गया।

Related

news 1638295536043745506

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item