दिन में चटख धूप, शाम ढले बढ़ी गलन
https://www.shirazehind.com/2018/12/blog-post_843.html
जौनपुर। सर्दी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। दिन में चटख धूप से बहुत राहत रही, लेकिन शाम ढलते ही फिर गलन बढ़ने लगी। शुक्रवार सुबह से ही कड़ाके की सर्दी रही। धूप निकलने के साथ सर्दी का असर कम होता गया। विद्यालयों का समय सुबह दस बजे से हो जाने से बच्चों और अभिभावकों को राहत रही। दोपहर बाद तक अच्छी धूप खिली रही। छतों पर लोग धूप का आनंद लेते दिखाई दिए। दिनभर तो मौसम ठीक रहा, लेकिन शाम ढलते ही ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा। जगह-जगह लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचाव करते दिखाई दिए। बाजार में गर्म कपड़ों की दुकानों पर भीड़ बढ़ गई है। कोयला और हीटर की बिक्री में भी तेजी दिखाई पड़ी। दिसंबर के दूसरे पखवारे में ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस स्टाप पर मुसाफिर व राहगीर ठिठुरते रहे। रविवार को पारा और लुढ़क गया। जिससे सर्द हवाओं की वजह से लोग कांप उठे। हालांकि सुबह आठ बजे के बाद निकली खिली धूप से लोगों ने राहत की सांस ली। बढ़ रही ठंड का असर स्कूल-कालेजों पर भी दिखने लगा है। सर्द मौसम का असर अब हर तरफ दिखाई देने लगा है। इंसान ही नहीं पशु-पक्षी भी ठंड से कांप उठे हैं। ग्रामीण इलाकों में अलाव के लिए लकड़ी का प्रबंध करना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है। कई गांवों में लोग रोड किनारे के ठूंठ व झाड़ियों को काटकर ले जा रहे हैं। परिषदीय प्राथमिक व जूनियर स्कूलों के अलावा शहर के मांटेसरी व कान्वेंट स्कूलों में भी ठंड की वजह से बच्चों की संख्या निरंतर कम होती जा रही है।