भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने दी चेतावनी
https://www.shirazehind.com/2018/12/blog-post_833.html
जौनपुर।
भगवान गौतम बुद्ध की अष्टधातु की चोरी गयी मूर्ति को बरामद करने एवं
क्षेत्रीय लोगों पर दर्ज फर्जी मुकदमे को वापस लेने को लेकर सोमवार को
कलेक्टेªट परिसर में धरना-प्रदर्शन किया गया। भीम आर्मी भारत एकता मिशन की
जनपद इकाई के नेतृत्व में दिये गये धरना के बाद जिला प्रशासन को ज्ञापन
सौंपा गया। साथ ही चेतावनी दी गयी कि मांग पूरी न होने पर 17 दिसम्बर से
अनिश्चितकालीन प्रदर्शन किया जायेगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष एके गौतम,
सुधीर गौतम, एसपी मानव, आदेश गौतम, डा. सुशील आनन्द, धूमकेतू भास्कर,
सुरेन्द्र कुमार, एमपी राना सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।