जौनपुर ताइक्वाण्डो संघ गठित, अरविन्द अध्यक्ष व संजय महासचिव चुने गये
https://www.shirazehind.com/2018/12/blog-post_806.html
जौनपुर।
वाराणसी में आयोजित वार्षिक आमसभा में जौनपुर ताइक्वाण्डो संघ का गठन किया
गया जिसकी कमान अरविन्द सिंह व संजय पाल के हाथ में सौंपी गयी। इस आशय की
जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुये संघ ने बताया कि उक्त सभा
वाराणसी के काशी पत्रकार संघ के पराड़कर भवन में हुई जहां 52 जिले के लोग
उपस्थित हुये। उक्त अवसर पर जौनपुर ताइक्वाडो संघ का गठन किया गया जिस पर
हाई कमान की मुहर भी लगा दी गयी। सभा में हुई घोषणा के अनुसार अरविन्द सिंह
अध्यक्ष एवं संजय पाल महासचिव चुने गये। इस पर उपस्थित लोगों ने
माल्यार्पण कर दोनों पदाधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर
संघ के तमाम पदाधिकारियों व खिलाड़ियों की उपस्थिति रही।