दूसरे दिन भी तहसील का सर्वर फेल
https://www.shirazehind.com/2018/12/blog-post_802.html
जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील के रजिस्ट्री कार्यालय का सर्वर लगातार दूसरे दिन ष्षनिवार फेल होने से रजिस्ट्री और पेट्रोल पंप का डीलरशिप लेने वालों में हड़कंप मच गया है । ज्ञात हो कि भारत पेट्रोलियम ,इंडियन ऑयल ,हिंदुस्तान भारत सरकार की कंपनी का डीलरशिप लेने वाले अभ्यर्थियों द्वारा लीज पर भूमि लेने के लिए डीड की पूरी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद तहसील के सर्वर लगातार दूसरे दिन फेल हो गया है ,जिसके चलते इच्छुक अभ्यर्थियों की इच्छाओं पर तुषारापात हो रहा है।जिसका मुख्य कारण यह है कि 24 दिसंबर आवेदन की अंतिम तिथि है । 23 दिसंबर को रविवार पड़ रहा है। यदि 24 दिसंबर को भी यही स्थिति रही तो अभ्यर्थियों का लाखों का नुकसान हो सकता है ।