कृषि शस्त्र विज्ञान के शोधार्थियों ने लगायी प्रदर्शनी, विशेषज्ञ ने दी जानकारी
https://www.shirazehind.com/2018/12/blog-post_801.html
जौनपुर।
नगर के टीडीपीजी कालेज के कृषि शस्य विज्ञान अनुसंधान फार्म पर शस्य
विज्ञान के शोधार्थियों द्वारा राजमा, आलू, गेहूं, मटर, अलसी, सरसो के फसल
की प्रदर्शनी लगायी गयी। इस मौके पर विभागाध्यक्ष डा. श्रीश सिंह ने
शोधार्थी शिवम चौबे के साथ राजमा पर शोध करते हुये बताया कि राजमा बच्चों व
बूढ़ों के लिये प्रोटीन व विटामिन का अच्छा स्रोत है। दलहन फसल के साथ इसका
प्रयोग सब्जी के रूप में भी किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने इसके
प्रचार-प्रसार हेतु पूर्वी उत्तर प्रदेश की भूमि पर इसको बोने का सुझाव
दिया। साथ ही गोपाल स्वरूप पाठक अपने आलू की फसल में बिना शाकनाशी का उपयोग
किये खर-पतवार नियंत्रण पर शोध कर रहे हैं। वहीं गेहूं की फसल पर शोध कर
रहे विवेक सिंह विभिन्न शाकनाशियों का चौड़ी पत्तियों वाली खर-पतवार पर
प्रभाव देख रहे हैं। इस अवसर पर डा. अनिल सिंह, डा. सीपी सिंह सहित तमाम
लोग उपस्थित रहे।