प्रिषदीय स्कूलों में होगें पैरेण्टस काउण्टर
https://www.shirazehind.com/2018/12/blog-post_756.html
जौनपुर। जिले के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में शासन के निर्देश पर अब पैरेंट्स काउंटर बनाए जाएंगे। इन काउंटरों को सभी स्कूलों में बनाए जाने के लिए बीएसए को आदेश दिए गए हैं। बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारियों के माध्यम से हर विद्यालय में काउंटर बनाए जाने के आदेश दिए हैं। जिससे कि शासन की मंशा को साकार किया जा सके। बेसिक शिक्षा निदेशक का मानना है कि विद्यालयों की उत्तरोत्तर प्रगति के लिए एक ओर शासन कृत संकल्प है तो दूसरी और इन योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जन सहयोग भी लिया जाता है। योजनाओं की पारदर्शिता के लिए प्रधान सहित गणमान्यों को जोड़ा जाता है। अब शासन ने विद्यालयों में पैरेंट्स काउंटर स्थापित किए जाने का निर्णय लिया है। विद्यालय के उन्मुखीकरण की योजना को बेहतर ढंग से कियान्वित किए जाने के लिए पैरेंट्स काउंटर काम करेगा। नवाचार की इस पद्धति को क्रियान्वित कराए जाने के लिए योजना बनाई गई है। बीएसए ने बताया कि पैरेंट्स काउंटर में अभिभावकों के साथ गणमान्यों को इससे जोड़ा जाएगा। जिससे कि शासन की योजनाओं की जानकारी दी जा सके। सरकारी इमारत में बैठकें आदि भी कराई जाएंगी जिससे कि काउंटर के माध्यम से योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा सके। योजनाओं में शिक्षा जगत के अलावा अन्य योजनाएं भी शामिल होंगी।