यात्रा में शामिल होगे एक हजार बाइक व सैकड़ों चार पहिया वाहन

मछलीशहर,जौनपुर।मानदेय सहित विभिन्न मांगों को लेकर माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व लखनऊ के शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी के साथ प्रधानाचार्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं बरेली - मुरादाबाद के शिक्षक विधायक संजय मिश्रा,महिला प्रदेश अध्यक्ष रेनू मिश्रा द्वारा लखनऊ से निकाली गई मुख्यमंत्री निंदा यात्रा सोमवार को जिले में पहुंचेगी।
    माध्यमिक वित्तविहीन प्रधानाचार्य महासभा के प्रांतीय प्रधान महासचिव अखिलेश सिंह शनिवार को जिले के शिक्षक नेताओं के साथ वित्तविहीन स्कूलों पर पहुंचे और शिक्षकों, प्रधानाचार्य व प्रबंधकों के साथ बैठक कर यात्रा का स्वागत करने पर जोर देते हुए कहा कि वित्तविहीन शिक्षक लंबे समय से अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार शिक्षकों की समस्याओं के प्रति सजग नहीं है। ऐसे में सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का एलान किया गया है। इसी को लेकर 26 सितंबर से लखनऊ में मुख्यमंत्री निंदा यात्रा का शुभारंभ किया गया है।जो कि 24 दिसम्बर को रायबरेली से चलकर यात्रा दिन में नौ जिले के बार्डर पर मुंगराबादशाहपुर में प्रवेश करेगी। वहां शिक्षकों द्वारा स्वागत करने के बाद मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहन के साथ यात्रा में शामिल होंगे।मछलीशहर रोडवेज पर प्रांतीय प्रधान महासचिव अखिलेश सिंह द्वारा स्वागत करने के बाद यात्रा वहां निकलकर समाधगंज, गुलजारगंज, सिकरारा, गुदरीगंज, फतेहगंज होते हुए जिले में प्रवेश करेगी। नईगंज चौराहा से यात्रा बाइक यात्रा में परिवर्तित हो जाएगा। वहां से पालीटेक्निक चौराहा, जेसीज चौराहा होते हुए रोडवेज परिसर से टीडी कालेज के मार्कण्डेय सिंह हाल में सभा करेगे। सभा करने के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन देगे।इसमें वित्तविहीन शिक्षकों को एकजुट करने के साथ साथ निंदा प्रस्ताव पेश किया जाएगा। संपर्क यात्रा में जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष नन्हकऊ गुप्ता, जिलाध्यक्ष प्रकाश चन्द पाल, श्यामधर मिश्रा, शरद सिंह, विकास सिंह, अंकुर दुबे, अमित दुबे, चंदन जायसवाल, विनोद राय आदि प्रमुख रहे।

Related

news 2456158227732495650

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item