रोडवेज बस और ट्रैक्टर के बीच टक्कर , एक की मौत

 जौनपुर।  वाराणसी-आजमगढ़ राजमार्ग पर क्षेत्र के कनौरा गांव के पास शुक्रवार की रात रोडवेज बस और ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई। भिड़ंत के बाद बस असंतुलित होकर मकान से टकरा गई। हादसे में बस में सवार यात्रियों में से एक की मौत हो गई जबकि मकान मालिक सहित 11 गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
आजमगढ़ से वाराणसी जा रही रोडवेज बस रात करीब साढ़े आठ बजे कनौरा गांव के पास पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से सीधी टक्कर हो गई। भिड़ंत के बाद बस बेकाबू होकर अवध राज ¨सह के पुराने मकान से टकरा गई। बस में सवार यात्रियों में से 12 बुरी तरह से घायल हो गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण पहुंचकर पुलिस को सूचना देने के साथ ही राहत कार्य में जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी पहुंचाया। जहां वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के मीरापुर बसहीं निवासी नितेश (26) को डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। घायल मकान मालिक अवधराज ¨सह व दस यात्रियों सोलिना पत्नी उपेंद्र विश्वकर्मा, उसके ढाई वर्षीय पुत्र कुंदन निवासी भोजूबीर, गोपाल निवासी रामनगर जिला वाराणसी, राहुल गुप्ता निवासी अतरौलिया, अखिलेश निवासी खरिहानी, अंशू विश्वकर्मा, विमल निवासी अतरौलिया आजमगढ़, सरिता पत्नी सुनील निवासी त्रिपोलिया, सुनील निवासी मक्खनपुर अंबेडकर नगर को डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

Related

news 3111870958295911603

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item