पिछली पंक्ति के लोगों के चेहरे पर मुस्कान समाजवादी विचारधारा से ही संभव
https://www.shirazehind.com/2018/12/blog-post_695.html
जौनपुर।
समाजसेवी विवेक यादव द्वारा बनकट महुवारी गांव में स्थित अपने आवास पर
कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पूर्व जिला पंचायत सदस्य लकी यादव बतौर
मुख्य अतिथि उपस्थित हुये। इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि विवेक यादव
समाजसेवी के साथ समाजवादी पार्टी के नौजवान नेता भी हैं। समाजवादी
विचारधारा से ही अपने पुत्र के जन्मदिन समारोह पर क्षेत्र के 101 गरीबों को
इस कड़क ठण्ड में कम्बल वितरण करके पुनीत का कार्य किये हैं। इसके लिये
श्री यादव को जितनी बधाई दी जाय, वह कम है। मुख्य अतिथि लकी यादव ने कहा कि
समाज की पिछली पंक्ति के लोगों के होठों पर मुस्कान समाजवादी विचारधारा से
ही संभव है। ऐसा डा. लोहिया जी जो हम समाजवादियों के आदर्श हैं, अक्सर कहा
करते थे। इस अवसर पर रामबली यादव प्रधान, राम नरायण, सपा नेता आरबी यादव,
मनराज यादव, आशीष, अजीत कुमार सहित तमाम गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सावित्री यादव प्रधान व संचालन समाजसेवी
विवेक यादव ने किया।