वित्त लेखाधिकारी के माता का निधन, कार्यालय में शोक
https://www.shirazehind.com/2018/12/blog-post_689.html
जौनपुर। बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त लेखाधिकारी नंद राम
कुरील के माता की शनिवार को लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। इनके निधन से
कार्यालय में शोक की लहर दौड़ गई। दिवंगत आत्मा के लिए सोमवार को कार्यालय
में दों मिनट का मौन रखा गया। रजनीश श्रीवास्तव, उमाकांत वर्मा, अवध
नरायण,रमाशंकर पटेल एवं कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।