भाजपा के कमल संदेश पद यात्रा के समापन

जौनपुर। 15 दिवसीय कमल संदेश पद यात्रा के समापन के उपरांत भाजपा जिला कैंप कार्यालय पर भाजपा जिला अध्यक्ष कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनपद के सभी ग्राम सभाओं में से 1677 ग्राम सभाओं में कमल संदेश पद यात्रा के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों से संवाद संपर्क किया तथा उन योजनाओं के विषय में चर्चा की। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार गांव के गरीबों-किसानों व वंचितों की सरकार है। ने कहा कि भाजपा ने जिस दिन से सरकार बनाई है उसकी नीतियों, योजनाओं में सिर्फ गांव की समृद्धि, किसानों की खुशहाली, गरीबों को सुविधाएं, उपलब्ध कराना भाजपा सरकार की प्राथमिकताओं में रही है।  श्री उपाध्याय ने कहा कि आगामी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेई जी के जयंती के अवसर पर खबर सभी बूथों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इसके पूर्व भारतीय जनता पार्टी आईटी विभाग की जिला स्तरीय बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि आईटी विभाग केंद्र सरकार और राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी आम जनमानस तक पहुचाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही । पंकज मिश्र ,रामसिंह मौर्या ,अजीत प्रजापति जनार्दन सिंह ,किरन श्रीवास्तव ,जिला महामंत्री संदीप तिवारी   सुशील मिश्र पूनम विश्वकर्मा   सहित सभी जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष,मण्डल प्रभारी उपस्थित रहे।

Related

news 8774170172006734099

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item