राज्यमंत्री ने किया इंटरलॉकिंग एवं पिच रोड का लोकार्पण

 
जौनपुर।  राज्यमंत्री नगर विकास, अभाव सहायता एवं पुर्नवास गिरीश चंद्र यादव ने विभिन्न ग्राम सभाओं में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखंड  द्वारा पूर्वांचल विकास निधि 2017-18 के अंतर्गत निर्मित इंटरलॉकिंग एवं पिच रोड का लोकार्पण किया। राज्यमंत्री ने ग्राम मखमेलपुर में पारसनाथ यादव के घर तक इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य, ग्राम सभा नोनारी में पिच रोड से निरहू प्रजापति के घर तक इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य, ग्रामसभा गुरदौली में पिच रोड से प्राथमिक विद्यालय तक पिचरोड निर्माण कार्य, ग्राम सभा गोधना में खड़ंजा से बलिहारी राजभर के घर तक इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य, ग्राम सभा शेखपुर मंजूर अली में मुन्नी लाल मास्टर के घर से राम अचल यादव के घर तक इंटरलॉकिंग कार्य का लोकार्पण किया। इस दौरान  मंत्री  ने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने माननीय मंत्री को विद्युत, पेंशन, पेयजल, चकरोड आदि की समस्याएं बताई, जिस पर मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि सभी समस्याओं का शीघ्र ही निवारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि घर-घर बिजली पहुंचाई जाएगी। इसके अतिरिक्त जो भी कार्य कराए जाने हो उनका प्रस्ताव बनाकर भेजें, प्राप्त प्रस्तावों पर शीघ्र कार्रवाई शुरू कराई जाएगी।

Related

news 4013741732769168151

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item