बोलोरो ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, कई बाराती घायल
https://www.shirazehind.com/2018/12/blog-post_628.html
जौनपुर(15दिस.) मड़ियाहूं
थाना के सरौना में बारातियो से भरी बोलोरो ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दिया इस हादसे में कई
बाराती घायल हो गये। सभी घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा।
जंघई से मड़ियाहूं थाना के महमदपुर यादव बस्ती में बोलोरों
से भरी बाराती जा रहे थे। शाम सात बजे मड़ियाहूं थाना के सरौना उत्तमपुर
गांव में पहुंचा ही था कि सामने से आ रही ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मारी
दिया, टक्कर से बोलोरो के परखच्चे उड़ गये। बोलोरो में सवार आधा दर्जन से
अधिक लोगों में चार लोगों को गम्भीर चोटें आई । सूचना पर पहुंची रामपुर पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा।
थोड़ी देर में पहुंचे कोतवाल राजीव मिश्रा ने सभी गाड़ियों को बीच सड़क से
हटवाया।