दो साल से गायब किशोर का सूराग नहीं

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के देवकली गांव निवासी 17 वर्षीय अनिल बिन्द उर्फ झुलई पुत्र स्व0 मिश्री लाल बिन्द रहस्यमय हालात में बीते 26 अगस्त 2016 से गायब है और पुलिस उसका आज तक सूराग नहीं लगा सकी। उसके परिजनों का कहना है कि अनिल का तब अपहरण कर लिया गया है जब वह साइकिल से दूध देने सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भकुरामोड़ पर प्रतिदिन की तरह प्रताप यादव की दुकान पर गया था। इस बारे में थाने पर धारा 363,366,364,323,504,506 भारतीय दण्ड विधान के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। लम्बे समय से गायब उक्त किषोर का पता न लगने से उसके परिजन अनहोनी आषंका से ग्रसित है लेकिन पुलिस उसका सूराग लगाने में अभी तक विफल है।

Related

featured 4377175761388650692

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item