संरक्षक की माता के निधन पर महासमिति ने जताया शोक
https://www.shirazehind.com/2018/12/blog-post_610.html
जौनपुर।
श्री दुर्गा पूजा महासमिति की बैठक नखास स्थित नवदुर्गा शिव मन्दिर
प्रांगण में महासमिति के कैम्प कार्यालय पर हुई जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष
मोती लाल यादव ने किया। इस मौके पर संरक्षक इन्द्रभान सिंह की माता सरस्वती
देवी के निधन पर शोक जताया गया। साथ ही दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा
की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की गयी। शोकसभा का संचालन महासचिव
मनीषदेव ने किया। इस अवसर पर संरक्षक महंथ सूर्य प्रकाश जायसवाल, शोभनाथ
आर्य, विंध्याचल सिंह एडवोकेट, महेन्द्रदेव विक्रम, संतोष सिंह, राधेकृष्ण
ओझा, राकेश श्रीवास्तव, विजय सिंह बागी, अनिल साहू, गौरव श्रीवास्तव, आनन्द
अग्रहरि, अतुल प्रताप सिंह, लालचन्द्र निषाद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।