सड़क हादसे में युवक घायल
https://www.shirazehind.com/2018/12/blog-post_608.html
जौनपुर। मछलीशहर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में प्रसाद फिलिंग स्टेशन के पास आमने सामने बाईक टक्कर में एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताते हैं कि 28 वर्षीय सुरेन्द्र बहादुर सिंह पुत्र रामराज सिंह निवासी जमालपुर थाना नेवढ़ियां मछलीशहर की तरफ से बाइक से मडियाहू जा रहे थे जैसे ही उक्त गांव के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई जिसमें गिरकर घायल हो गए। ग्रामीणों द्वारा 100 नंबर पुलिस व एम्बुलेंस को दिया जिसकी सहायता से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।