जमीनी विवाद मेें पट्टीदारो ने युवक को पिटकर किया लहूलुहान
https://www.shirazehind.com/2018/12/blog-post_599.html
जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र के निजामपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर
पट्टीदारों ने युवक को लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया। गांव निवासी
रामधारी की पट्टीदारों से भूमि संबंधी रंजिश चली आ रही है। इसी को लेकर
शनिवार की दोपहर पट्टीदारों ने लाठी-डंडे से हमला कर रामधारी के पुत्र अनिल
को घायल कर दिया। उसे राजकीय पुरुष चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में नामजद तहरीर दी गई है।