सरकार की नई पेंशन योजना स्वीकार नहीं: ओमप्रकाश
https://www.shirazehind.com/2018/12/blog-post_597.html
जौनपुर। सरकार शिक्षकों के वेतन से धन कटौती कर उन्हें सेवानिवृत्त होने पर पेंशन देने की योजना बनायी है। संगठन इसे स्वीकार नहीं करता है। नई पेंशन योजना को शिक्षक संघ स्वीकार नहीं करता है। सबको पेंशन की व्यवस्था करना सरकार की जिम्मेदारी है। साथ ही सरकार समान कार्य के लिए शिक्षकों को समान वेतन और राज्य कर्मचारियों के समान ही चिकित्सा सुविधा शिक्षकों के लिए भी लागू करे । उक्त बातें शिक्षक दल के नेता ओमप्रकाश शर्मा ने वाराणसी सम्मेलन में भाग लेने जाते समय मछलीशहर में पत्रकारों से बात करते हुए कही। उन्होने वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय के मुद्दे पर कहा कि संगठन 1973 में शिक्षकों के हित में हुए समझौता को लागू करने का प्रयास कर रहा है जिसमे सभी विद्यलयो को अनुदान में देने का वादा किया गया था।1987के बाद सरकार ने वित्तीय सहायता यह कहते हुए बन्द किया था कि वित्तीय स्थिति सुधरने पर पुनः अनुदान दिया जाएगा।अब उसे लागू करवाने की लड़ाई लड़ रहा हूँ। शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारियों की भांति चिकित्सा सुविधा दिलाने की बात भी सदन मेंउठाने की बात बताई।उक्त के साथ शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष सन्तोष सिह भी मौजूद रहे।इससे पूर्व उक्त का रमाशंकर पाठक,रामअछैवर द्विवेदी, अनिल उपाध्याय,राजेश त्रिपाठी, शाहिद नदीम,शिशिर यादव,प्रभाकर मिश्र, भानुप्रताप सिंह,वीरेंद्र श्रीवास्तव आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।आधे घंटे तक विश्राम करने के बाद वे वाराणसी के लिए रवाना हुए।