पिता पर गैर इरादतन हत्या का केस
https://www.shirazehind.com/2018/12/blog-post_591.html
जौनपुर। केराकत थाना के सेनापुर गांव निवासी पिता के विरुद्ध गैर इरादतन पुत्र की हत्या करने के आरोप में चंदवक निवासी ससुर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही हैं। पुलिस को दिए गए तहरीर में चंदवक निवासी फूलचंद सोनकर ने आरोप लगाया कि सेनापुर निवासी दामाद दीपक सोनकर पुत्री रेशमा व उसके बच्चों को प्रताड़ित किया करता था जिससे परेशान होकर वह बच्चों संग मेरे यहां आ गई थी। गुरुवार को वह मेरे घर आया और उसके डेढ़ वर्षीय छोटे पुत्र सिजय को लेकर गायब हो गया । बहुत खोजने के बाद भी नहीं मिला। दूसरे दिन षुक्रवार को सुबह केराकत पुलिस द्वारा सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सेनापुर निवासी दीपक सोनकर के विरुद्ध आईपीसी की धारा 363,304 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन कर रही हैं।