मौसम की मार से बढ़ने लगे मरीज

जौनपुर। तापमान में गिरावट आने के साथ ही सर्दी ने लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। सर्दी की चपेट में आए लोग जिला अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों तक में पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में 30 फीसद रोगी सर्दी से बीमार होने वाले लोग हैं। यहां आने वाले मरीजों को डाक्टर दवा के साथ सर्दी से बचने की सलाह दे रहे हैं। बीमार लोगों में बुजुर्ग और बच्चों की संख्या ज्यादा है। षनिवार जिला अस्पताल की ओपीडी खुलते ही मरीजों की कतार पर्चा बनवाने के लिए काउंटर पर लग गई। ओपीडी में एक हजार से अधिक बीमार लोग पहुंचे। इनमें तीस फीसदी रोगी निमोनिया, खांसी, बुखार, गले का इंफेक्शन, जुकाम आदि से पीड़ित हैं। बीमार लोगों में बच्चे और बुजुर्गों की संख्या अधिक थी। अस्थमा और हृदय रोगी भी इलाज के लिए यहां पहुंचे। ओपीडी में पहुंचने वाला प्रत्येक तीसरा मरीज ठंड लगना, सिर में दर्द, बुखार भी महसूस हो रहा है। कोई सीने में दर्द बता रहा है तो कोई गले का इंफेक्शन बता रहा है। अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक तीस फीसद लोग सर्दी से प्रभावित हैं।  चिकित्सक बताते हैं कि लोग सर्दी से बचाव के लिए पूरी सावधानी बरतें। ठंडी चीजों का सेवन न करें, ठंडा और रखा हुआ भोजन न खाएं, गर्म कपड़े पहने, बच्चों को सर्दी से बचाकर रखें, गर्म तासीर वाले खाद्य पदार्थो का सेवन करें, गर्म या गुनगुना पानी पीएं। सर्दी की चपेट में आने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाएं। सीएमओ डा0 रामजी पाण्डेय  का कहना है कि अस्पताल और सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाएं उपलब्ध हैं।

Related

news 3850180549580646839

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item