किसानो ने दर्जनो आवारा पशुओ को पाठशाल में किया बंद
https://www.shirazehind.com/2018/12/blog-post_550.html
जौनपुर। आवारा पशुओ से आजीज आये किसानो ने आज सिरकोनी ब्लाक के गोपीपुर गांव के किसानो ने आज दर्जनो पर पशुओ को पकड़क प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया। उसके बाद ग्रामीणो ने डीएम को इस बात की शिकायत किया। डीएम के आश्वासन के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नही पहुंचा। देर शाम जफराबाद थाने की पुलिस गांव में पहुंचकर पशुओ को रिहा करने को कहा लेकिन ग्रामीण पशुओ को छोड़ने को तैयार नही हुए। किसानो की मांग है कि पशुओ को गौशाला भेजा। किसानो का रोना है कि हम गाढ़ी मेहनत की कमाई फसलो को उगाते है ये पशु धावा बोलकर पल भर में चट कर देते है। ऐसे में हमारे बाल बच्चे भूखमरी के कगार पर पहुंच गये है।