ठिठुर रहे गरीब, नहीं जलाया अलाव
https://www.shirazehind.com/2018/12/blog-post_522.html
जौनपुर। कड़ाके की सर्दी से बचाव के लिए शासन द्वारा अलाव जलाने के लिए धन भी भेजा गया उसे तहसीलों में वितरित भी किया जा चुका है। वहीं नगर पालिका व नगर पंचायतों द्वारा भी स्थानों का चिह्निांकन कर लिया गया है। लेकिन सर्दी अपने चरम में पहुंच रही है बावजूद इसके जिला व पालिका प्रशासन गंभीर नहीं है। जिससे गरीबों को कूड़े या फिर पॉलीथिन जलाकर सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। जनपद में सभी तहसीलों में अभी तक जहां अलाव को लेकर गंभीरता नहीं बरती जा रही है वहीं कई नगर पंचायतें भी पूरी तरह से उदासीन बनी हुई हैं। दिन में धूप निकलने से तो कुछ राहत रहती है। लेकिन जैसे ही शाम व रात होती है वैसे ही पारा गिरने लगता है। रात के नौ-दस बजते ही भीषण सर्दी अपना एहसास दिलाने लगती है। इस समय जहां अधिकतम तापमान 22 डिग्री पर पहुंच चुका है वहीं न्यूनतम 7 डिग्री पर आ गया है। रात में शहर के तमाम हिस्सों में लोगों को कूड़ा या पॉलीथिन जलाते हुए देखा जा सकता है। तहसील प्रषासन तथा शहर में नगर पालिका द्वारा अभी तक कहीं भी अलाव नहीं जलाए गए हैं जिससे राहगीरों तथा रिक्षा चालकों को ठिठुरने पर विवष होना पड़ता है।