मांगो को लेकर बीडीसी सदस्यों ने किया प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2018/12/blog-post_484.html
जौनपुर । क्षेत्र पंचायत का भेदभाव मिटाकर क्षेत्र के विकास के लिए निधि निर्धारित करने तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों के अधिकार और मानदेय की मांग को लेकर सोमवार को खुटहन ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप यादव के नेतृत्व मे क्षेत्र पंचायत सदस्यो ने ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्य मंत्री को नामित आठ सूत्रीय ज्ञापन बीडीओ को सौंपा। श्री यादव ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। उन्हे न तो मानदेय दिया जा रहा है। और न ही विकास कार्य कराने का कोई निर्धारण किया जा रहा है। जिसे दूर कर क्षेत्र के विकास के लिए निधि निर्धारित करने, क्षेत्र पंचायतों के बजट में की गई कटौती को समाप्त कर धन आवंटित करने तथा क्षेत्र पंचायतों को मानदेय निर्धारित करने सहित प्रशासनिक स्तर पर उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए जन शिकायतों के निस्तारण किया जाना चाहिए। उन्होने सदस्यो के लिए कम से कम दस हजार का मानदेय दिए जाने की मांग किया। इस मौके पर राना यादव, राहुल यादव, गिरीश मौर्या, उमाकांत, सुखई, हरिश्याम, मनोज, विनोद, अशोक आदि मौजूद रहे।