पत्रकार रामानन्द गुप्त का निधन
https://www.shirazehind.com/2018/12/blog-post_478.html
जौनपुर।
शाहगंज तहसील के पत्रकार संघ उपजा के पूर्व अध्यक्ष एवं धार्मिक संस्था
मानस समिति के कोषाध्यक्ष रामानन्द गुप्त का निधन हो गया। स्थानीय नगर के
मेन रोड (लोहा मण्डी) निवासी श्री गुप्त ने वाराणसी में उपचार के दौरान
अंतिम सांस लिया। परिजनों के अनुसार वह काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे।
उनके निधन की खबर मिलते ही परिजन सहित नात-रिश्तेदार, पत्रकार जगत,
शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गयी। वह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गये
हैं। उनका अंतिम संस्कार वाराणसी के हरिश्चन्द्र घाट पर हुआ जहां मुखाग्नि
उनके छोटे पुत्र रवि जायसवाल पूर्व अध्यक्ष जेसीआई शाहगंज ने दी। इस मौके
पर तमाम पत्रकारों, समाजसेवियों, व्यवसाइयों आदि ने नम आंखों से श्री गुप्त
को अंतिम विदाई दिया।