भूलनडीह में प्रार्थना होने से पुलिस ने रोका

जौनपुर। केराकत  तहसील क्षेत्र  के भुलंडीह  गाँव में चल रहे धर्म परिवर्तन का मुख्य आरोपी दुर्गा प्रसाद यादव अपने घर पर ही  चोरी छिपे रात को प्रार्थना सभा  कराता था , इसको  नजरअंदाज कर दिया गया । जिसके कारण  दुर्गा प्रसाद यादव कानून को ताक पर रखकर धोखे से   विवादित चर्च पर पुनः अपने एजेंटों द्वारा भोले भाले भक्तों को बुलाकर जबरन प्रार्थना सभा करवा रहा था वहीं हिंदू   अखिल भारतीय  क्षत्रिय महासभा युवा के प्रदेश सचिव सर्वेश सिंह बीरू व हिंदू युवा वाहिनी के संगठन मंत्री प्रमोद नाथ  द्वारा चंदवक थाना अध्यक्ष रुद्रभान पांडे व केराकत कोतवाली प्रभारी   को इस बात से अवगत कराया गया तो वहीं अंजान बना देख हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त हो गया ।  प्रशासन बड़ी घटना जैसे संभावनाओं  को देखते हुए तुरंत हरकत में आ गई और रविवार को सुबह से ही स्थानीय थाना प्रभारी रूद्र भान पांडे पुलिस बल के साथ वहां तैनात हो गये, जिसके कारण कुछ दिन पहले हुए चर्च में साफ सफाई  कर आज के दिन से चर्च पर भारी लोगों का  सभा होने का आयोजन था जिस पर पानी फिर गया । दुर्गा प्रसाद यादव के  भोले भाले भक्त अब तो पुलिस प्रशासन के मौजूदगी के बावजूद भी जबरन उस विवादित चर्च में प्रार्थना सभा करना चाहा लेकिन पुलिस के कड़े रवैया के कारण निष्फल होकर बाहर जगह-जगह झुंड में होकर प्रशासन के जाने का इंतजार करने लगे ।   दुर्गा प्रसाद यादव भुलंडीह स्थित चर्च में विवाद देख अगल बगल के गांव में ही बड़ी प्रार्थना सभा कराते रहते हैं । ज्ञात हो कि चालीस से पचास लोगों को लेकर उस चर्च पर धोखे से यह प्रार्थना सभा करने का मूल उद्देश्य यही था कि , प्रशासन व हिंदू संगठन की रवैया क्या है जिससे कि वह 25 दिसंबर को कई हजार  आने वाले भोले भाले भक्तों को बरगला कर भुलंडीह स्थित विवादित चर्च में प्रार्थना सभा करा सके। वहीं हिंदू संगठन के लोगों में भी काफी जागरुकता देखने को मिला और उन लोगों का कहना है यदि कोई भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन कर प्रार्थना सभा करता है या कराता है तो उसे माफ नहीं किया जाएगा । 

Related

news 5612556614195197909

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item