ब्लाक प्रमुख के गुर्गे दे रहे घायल महिलाओ के बच्चो का अपहरण करने की धमकी !, सुनिए वीडियो में महिलाओ का दर्द
https://www.shirazehind.com/2018/12/blog-post_378.html
जौनपुर। जमीनी विवाद को लेकर ब्लाक प्रमुख करंजाकला और उनके साथियो द्वारा दलित महिलाओ की गयी बेरहमी से पिटाई के मामले का मामला अभी ठण्डा भी नही हुआ था रविवार को एक नया मोड़ आ गया है। आज पिटाई में घायल महिलाएं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व भाजपा महिला मोर्चा काशी प्रांत की मंत्री अनीता सिध्दार्थ के साथ एसपी से मिलकर अपनी पीड़ा सुनाई। एसपी से मुलाकात करने के बाद घायल महिलाओ ने मीडिया को दिये गये बाइट में कहा कि ब्लाक प्रमुख के साथी अब हम लोगो के बच्चो का और काम पर बाहर जाने आने वाले हमारे परिवार के लोगो का अपहरण करने की धमकी दे रहे है। उधर एसपी ने अपहरण की धमकी को इंकार करते हुए कहा कि महिलाओ ने बताया कि मुझे किसी अनहोनी का डर लग रहा है। इसके लिए मैने सीओ को आदेश दिया है कि वे इस पर निगाह बनाये रखे।
सरायखाजा थाना क्षेत्र के कुत्तुपुर भिटवा गांव में बीते 14 दिसम्बर को दिन में रास्ते के विवाद को लेकर करंजाकला के ब्लाक प्रमुख दीपचंद्र सोनकर और उनके कुछ साथियों ने लाठी डण्डे से बुरी तरह से पिटाई कर दिया था। पीड़ित महिलाए थाने पर गयी थी लेकिन विधायक जगदीश सोनकर का भाई व ब्लाक प्रमुख के ऊपर लग रहे इस आरोप के चलते थाने पर तैनात दारोगाओ ने महिलाओ को डाॅटकर भगा दिया था। दूसरे दिन घायल महिलाए कलेक्टेªट पहुंचकर डीएम एसपी से मिलकर अपनी गुहार लगाने आयी थी पूरे दिन दर्द से कराहती महिलाए अफसरो का इंतजार करती रही ,देर शाम डीएम से मुलाकात करके अपनी पीड़ा बतायी थी। डीएम के आदेश पर भी कोई ठोस कार्यवाही नही हुई। लेकिन 21 दिसम्बर को महिलाओ की पिटाई वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जिले से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मच गया। इलेक्ट्रानिक मीडिया ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाई तब जाकर एसपी की नींद टूटी उन्होने आनन फानन में चार आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया और इस मामले में लापरवाही करने के मामले थानाध्यक्ष समेत चार दारोगाओ को लाइन हाजिर कर दिया लेकिन मुख्य आरोपी ब्लाक प्रमुख अभी फरार है। रविवार को घायल महिलाओ का हालचाल लेने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व भाजपा महिला मोर्चा की काशी प्रांत की मंत्री अनीता सिध्दार्थ गांव पहुंची। घायल महिलाओ ने उन्हे अपना दर्द बतायी तो अनीता सिध्दार्थ महिलाओ को लेकर सीधे एसपी बंगले पर पहुंच गयी। एसपी से मुलाकात करने के बाद महिलाओ ने मीडिया को बताया कि हम लोगो का इलाज नही हो पा रहा है। उधर मुख्य आरोपी ब्लाक प्रमुख अभी तक पकड़ा नही गया है। हम लोगो के पिटाई शामिल कुछ लोग जिसका नाम हम नही जानती थी। वे लोग हमारे बच्चो और काम पर आने जाने वाले पुरूषो को किडनैप करने की धमकी दे रहे है। इतना ही वे लोग दिन भर हमारे घर के आसपास चक्कर लगा रहे है।
इस मामले पर एसपी डी के सिंह ने कहा कि महिलाए मेरे पास आकर बताया कि हम लोगो इलाज नही हो पा रहा है मैने सीएमओ को पत्र लिखकर इलाज कराने को कहा है। एसपी ने किडनैपिंग के धमकी के आरोप को इंकार करते हुए कहा कि महिलाओ ने केवल डर लगने की बात कही है इस मामले पर सीओ को नजर रखने का आदेश दिया है।
उधर इस मामले पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व भाजपा महिला मार्चा की काशी प्रांत मंत्री अनीता सिध्दार्थ का तेवर काफी तलख है। उन्होने साफ कहा कि यदि इस मामले में कोई हीला हवाली किया गया तो बड़े अफसरो तक की गर्दन नाप दिया जायेगा।
सरायखाजा थाना क्षेत्र के कुत्तुपुर भिटवा गांव में बीते 14 दिसम्बर को दिन में रास्ते के विवाद को लेकर करंजाकला के ब्लाक प्रमुख दीपचंद्र सोनकर और उनके कुछ साथियों ने लाठी डण्डे से बुरी तरह से पिटाई कर दिया था। पीड़ित महिलाए थाने पर गयी थी लेकिन विधायक जगदीश सोनकर का भाई व ब्लाक प्रमुख के ऊपर लग रहे इस आरोप के चलते थाने पर तैनात दारोगाओ ने महिलाओ को डाॅटकर भगा दिया था। दूसरे दिन घायल महिलाए कलेक्टेªट पहुंचकर डीएम एसपी से मिलकर अपनी गुहार लगाने आयी थी पूरे दिन दर्द से कराहती महिलाए अफसरो का इंतजार करती रही ,देर शाम डीएम से मुलाकात करके अपनी पीड़ा बतायी थी। डीएम के आदेश पर भी कोई ठोस कार्यवाही नही हुई। लेकिन 21 दिसम्बर को महिलाओ की पिटाई वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जिले से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मच गया। इलेक्ट्रानिक मीडिया ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाई तब जाकर एसपी की नींद टूटी उन्होने आनन फानन में चार आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया और इस मामले में लापरवाही करने के मामले थानाध्यक्ष समेत चार दारोगाओ को लाइन हाजिर कर दिया लेकिन मुख्य आरोपी ब्लाक प्रमुख अभी फरार है। रविवार को घायल महिलाओ का हालचाल लेने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व भाजपा महिला मोर्चा की काशी प्रांत की मंत्री अनीता सिध्दार्थ गांव पहुंची। घायल महिलाओ ने उन्हे अपना दर्द बतायी तो अनीता सिध्दार्थ महिलाओ को लेकर सीधे एसपी बंगले पर पहुंच गयी। एसपी से मुलाकात करने के बाद महिलाओ ने मीडिया को बताया कि हम लोगो का इलाज नही हो पा रहा है। उधर मुख्य आरोपी ब्लाक प्रमुख अभी तक पकड़ा नही गया है। हम लोगो के पिटाई शामिल कुछ लोग जिसका नाम हम नही जानती थी। वे लोग हमारे बच्चो और काम पर आने जाने वाले पुरूषो को किडनैप करने की धमकी दे रहे है। इतना ही वे लोग दिन भर हमारे घर के आसपास चक्कर लगा रहे है।
इस मामले पर एसपी डी के सिंह ने कहा कि महिलाए मेरे पास आकर बताया कि हम लोगो इलाज नही हो पा रहा है मैने सीएमओ को पत्र लिखकर इलाज कराने को कहा है। एसपी ने किडनैपिंग के धमकी के आरोप को इंकार करते हुए कहा कि महिलाओ ने केवल डर लगने की बात कही है इस मामले पर सीओ को नजर रखने का आदेश दिया है।
उधर इस मामले पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व भाजपा महिला मार्चा की काशी प्रांत मंत्री अनीता सिध्दार्थ का तेवर काफी तलख है। उन्होने साफ कहा कि यदि इस मामले में कोई हीला हवाली किया गया तो बड़े अफसरो तक की गर्दन नाप दिया जायेगा।