ऊनी कपड़ा व वस्त्र पाकर गरीबो के चेहरे पर आई मुस्कान
https://www.shirazehind.com/2018/12/blog-post_363.html
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय
नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में गरीबो की मदद के लिए हर वक्त अग्रिम पंक्ति
में रहने वाले स्वामी विवेकानंद भारतीय एकता संघ के पदाधिकारियों एंव
कार्यकर्ताओ ने ठंडक को देखते हुए गरीबो में कपड़ा एंव वस्त्र वितरित करते
हुए उन्हें डंठक से बचने के लिए जागरूक किया।बताते है कि उक्त संस्था के
पदाधिकारियों ने तद्दीपुर,बसठुआ,रसूलपुर एंव पकड़ी गाव में जाकर जनजातीय एंव
गरीबो के घर गर्म कपड़े एंव वस्त्र का वितरण करते हुए गरीबो को ठंडक से
बचने के लिए जागरूक किया।उक्त संस्था के पदाधिकारियो द्वारा इस नेक काम को
देख सभी लोगो ने सराहना करते हुए कहा कि यदि इसी प्रकार समाज के सभी लोग
गरीबो की मदद के लिए आगे आये तो क्षेत्र में गरीबो के चेहरे पर मुस्कान आ
जायेगी और उन्हें गरीब होंने के अहसास से बचाया जा सकता है।इस दौरान संस्था
के लोगो ने कहा कि कोई भी व्यक्ति गरीब नही बनना चाहता बल्कि परिस्थितियों
के चलते गरीब बन जाते है और समाज के लोगो को उनके सहयोग के लिए आगे आना
चाहिए न कि उनका मजाक उड़ाना चाहिए।इस दौरान संस्था के मयंक,कुशल,सरस
गुप्ता,बन्टी,आजाद,बजरंगी,आकाश,
सोनू,गोलू,नागे,अमित,रवि,गुड्डू ,बबलू एंव शैलेन्द्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।