कुएं में गिरने से अधेड़ की मौत
https://www.shirazehind.com/2018/12/blog-post_362.html
जौनपुर । सरपतहां थाना क्षेत्र के बसौली गांव में खेती करने गये अधेड़ की कुएं में गिरने से मौत हो गयी । बताते है कि उक्त गांव निवासी 45 वर्षीय जय प्रकाश सिंह पुत्र राम धारी शुक्रवार की सुबह घर से फसल की देखभाल करने निकले थे शाम तक घर वापस न लौटने पर परिवार के लोग खोजना शुरू किए, लेकिन देर रात कुछ पता नहीं चल सका। शनिवार को सुबह घर वाले फिर खोजते हुए ट्यूवेल के पास पहुँचे और आशंका वश कुएं के अन्दर देखने लगे।अन्दर का दृश्य देखते हीं परिवार में कोहराम मच गया।जय प्रकाश का निर्जीव शरीर कुएं में पड़ा था।सूचना मिलते हीं स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गये और शव को कुएं से बाहर निकाला।घटना के संबंध में पुलिस को सूचित किए बिना परिजनों ने मृतक का अन्तिम संस्कार कर दिया।