सरदार सेना ने निकाला कैडिल मार्च
https://www.shirazehind.com/2018/12/blog-post_302.html
जौनपुर। जिले में सरदार सेना के द्वारा कैंडल मार्च निकाल कर आगरा में हुए शर्मनाक घटना कक्षा 10 की छात्रा संजलि के साथ दरिंदों के द्वारा किए गए दरिंदगी की कड़ी निंदा करते हुए जिलाअध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल के नेतृत्व में जिला इकाई जौनपुर के पदाधिकारी सहित क्रांतिकारी कार्यकर्ताओं के साथ खरका तिराहा से होकर कलेक्ट्रेट में जाकर समाप्त किया गया । घटना के विरोध में सरदार सेना की जिला का इकाई के द्वारा कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई और उस घटना में शामिल हुए सभी दरिंदों को फांसी देने की मांग की गई। जिसमें संगठन के दर्जनों लोगों ने भाग लिया । इस अवसर पर मनोज कुमार मौर्य,राहुल यादव, सोनू यादव,जय शंकर पटेल, बृजेंद्र कुमार पटेल, किशन,कुलदीप पटेल, डॉ राम जतन यादव, हृदय नारायण गौड़, रमेश मौर्य, शमीम अंसारी, वीरू गौड़, देवेंद्र कुमार पटेल, राजकुमार गौड़, बबलू गौड़, समीर शेख, संतोष शर्मा, जंग बहादुर पटेल, मुन्ना लाल पटेल,गोरख शेख, आदि मौजूद रहे।